श्रीकांत ने धोनी को बताया गांगुली से बेहतर होम टेस्ट कप्तान, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
फिलहाल भारतीय टीम अपने घर में लगातार 12 टेस्ट सीरीज़ जीत चुकी है और उन्होंने 2012 में आखिरी होम टेस्ट सीरीज़ गंवाई थी। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने स्टीव वॉ की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था। पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमचारी श्रीकांत से क्रिकेट कनेक्टेड शो पर गांगुली और एमएस धोनी में बेहतर होम टेस्ट कप्तान के बारे में पूछा गया। आइए जानते हैं श्रीकांत ने क्या जवाब दिया और किस तरह दोनों की तुलना की।
ओवरऑल होम ट्रैक रिकॉर्ड में गांगुली से बेहतर हैं धोनी- श्रीकांत
श्रीकांत ने अपने जवाब में कहा कि 2001 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गांगुली ने अदभुत काम किया था, लेकिन इस सवाल का जवाब काफी कठिन है। उन्होंने आगे कहा, "बड़े होम सीरीज़ में निश्चित तौर पर धोनी का इम्पैक्ट ज़्यादा रहा। सौरव के पास हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की मौजूदगी का फायदा था और धोनी को यह फायदा नहीं मिला। होम ट्रैक रिकॉर्ड में धोनी निश्चित रूप से आगे हैं।"
गांगुली की कप्तानी में खूब चली हरभजन-कुंबले की जोड़ी
हरभजन ने धोनी और गांगुली दोनों की कप्तानी में भारत में 18-18 टेस्ट खेले हैं तो वहीं कुंबले ने धोनी की कप्तानी में कोई टेस्ट नहीं खेला है। धोनी की कप्तानी में खेले 18 टेस्ट में हरभजन ने 78 तो वहीं गांगुली की कप्तानी में 18 टेस्ट में उन्होंने 120 विकेट लिए हैं। कुंबले ने गांगुली की कप्तानी में 16 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। हरभजन-कुंबले की जोड़ी साथ में काफी प्रभावित रही।
धोनी की कप्तानी में भारत ने घर में गंवाई 12 में से केवल एक सीरीज़
धोनी की कप्तानी में भारत में खेले गए 30 टेस्ट में भारतीय टीम को केवल तीन हार झेलनी पड़ी। इस दौरान धोनी की टीम ने 21 मैचों में जीत दर्ज की और छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। धोनी की कप्तानी में भारत में 12 टेस्ट सीरीज़ खेली गई जिसमें भारत ने केवल एक सीरीज़ ही गंवाई। भारत को इस दौरान नौ सीरीज़ में जीत मिली और दो सीरीज़ ड्रॉ पर समाप्त हुए।
गांगुली की टीम ने घर में गंवाई नौ में से एक सीरीज़
गांगुली की कप्तानी में भारत ने घर में 21 टेस्ट में से 10 में जीत हासिल की और तीन में उन्हें हार मिली। आठ टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत ने अपने घर में गांगुली की कप्तानी में नौ टेस्ट सीरीज़ खेली जिसमें से उन्हें केवल एक में हार का सामना करना पड़ा। छह सीरीज़ जीतने वाली गांगुली की टीम ने दो सीरीज़ ड्रॉ खेली। गांगुली की टीम मे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को हराया था।