न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, वनिंदु हसरंगा की हुई वापसी
श्रीलंका क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके घर पर 5 जनवरी, 2025 से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। चरिथ असलंका की कप्तानी वाली 17 सदस्यीय टीम में वनिंदु हसरंगा की वापसी हुई है। बता दें कि हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछली कुछ सीरीज में नहीं खेल सके थे। वहीं, दुनिथ वेलालागे का भी वनडे टीम में चुना गया है। आइए श्रीलंका की टीम पर एक नजर डालते हैं।
अनकैप्ड ईशान मलिंगा को मिला मौका
अनकैप्ड गेंदबाज ईशान मलिंगा को भी टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मलिंगा ने 12 लिस्ट-A मैचों में 25.15 की औसत के साथ 20 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक 5 विकेट हॉल भी लिया। इसके अलावा श्रीलंका ने पिछले महीने खेलने वाली टीम में 4 बदलाव किए हैं। दुशान हेमंथा, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा और दिशान मदुशंका को टीम में नहीं चुना गया है।
ऐसी है श्रीलंकाई टीम
5 जनवरी को बेसिन रिजर्व में होने वाले मुकाबले से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। आखिर में 8 जनवरी (सेडन पार्क) को दूसरा और 11 जनवरी (ईडन पार्क) को तीसरा वनडे खेला जाएगा। श्रीलंका की वनडे टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेलालागे, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरू कुमारा और ईशान मलिंगा
घोषित हो चुकी है न्यूजीलैंड की वनडे टीम
विल ओरुके और विल यंग सिर्फ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने खुद को वनडे टीम के अनुपलब्ध लिए रखा है। दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी SAटी-20 लीग में हिस्सा लेंगे। न्यूजीलैंड की वनडे टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरुके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ और विल यंग।