टेस्ट क्रिकेट: अपने पहले मैच में इन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पारी को 154 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया।
दिलचस्प रूप से श्रीलंका ने डेढ़ दशक बाद कीवी टीम के खिलाफ सीरीज जीती है।
दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू कर रहे निशान पेइरिस ने कुल 9 विकेट लिए।
इस बीच श्रीलंका से डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
प्रभात जयसूर्या (12 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022)
श्रीलंका की ओर से डेब्यू करते हुए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड प्रभात जयसूर्या के नाम पर दर्ज है।
उन्होंने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में कुल 12 विकेट (6/118 और 6/59) लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते कंगारू टीम अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 364 और 151 पर सिमट गई थी।
श्रीलंका ने गॉल में खेला गया वो मुकाबला पारी और 39 रन से जीता था।
#2
प्रवीण जयविक्रमा (11 विकेट बनाम बांग्लादेश, 2021)
बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने मार्च 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
अपने पहले टेस्ट में ही उन्होंने 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 92 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 86 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। पल्लेकेले में खेले गए उस मैच को श्रीलंका ने 209 रन से जीता था।
#3
निशान पेइरिस (9 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, 2024)
अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे निशान पेइरिस ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टॉम लैथम (0), केन विलियमसन (46), रचिन रविंद्र (12), टॉम ब्लंडेल (60), फिलिप्स (78) और मिचेल सेंटनर (67) को अपना शिकार बनाया।
बाएं हाथ के स्पिनर ने पेइरिस 33.4 ओवर में 170 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की थी।
पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 17.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 मेडन ओवर के साथ 33 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए थे।
#4
अकिला धनंजय (8 विकेट बनाम बांग्लादेश, 2018)
फरवरी 2018 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 215 रन से हराया था।
मैच में श्रीलंका के 222 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 110 पर सिमटी थी। डेब्यू कर रहे अकिला धनंजय ने 20 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 226 रन बनाए। जीत के लिए मिले 339 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेशी पारी 123 पर ढेर हुई थी। धनंजय ने 24 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।