तीसरे टी-20 में श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हराया, बनाए ये रिकॉर्ड्स
दाम्बुला में खेले गए तीसरे टी-20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के बावजूद भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर की 39* रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 138/5 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने कप्तान चमारी अटापट्टू के अर्धशतक (80*) से मैच जीत लिया।
श्रीलंका ने दर्ज की आसान जीत
भारत ने धीमी शुरुआत की और 8.5 ओवरों के बाद 51 के स्कोर तक अपने शीर्ष क्रम के तीन विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका ने 37 के स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। यहां से अटापट्टू ने निलाक्षी डी सिल्वा (30) के साथ मिलकर 77 रनों की साझेदारी करके 17वें ओवर में जीत दिला दी।
रनों के मामले में तृषा चेट्टी से आगे निकली रोड्रिग्ज
जेमिमा रोड्रिग्ज ने 30 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। उनके अब 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,127 रन हो गए हैं। रोड्रिग्ज ने रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका की तृषा चेट्टी (1,117) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं भारत की टॉप स्कोरर कप्तान हरमनप्रीत कौर रही। उन्होंने 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।
चमारी अटापट्टू ने पूरे किए 2,000 रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए चमारी अटापट्टू ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने महज 29 गेंदों में अपने टी-20 करियर का पांचवा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने 2,000 रन भी पूरे किए हैं और ऐसी करने वाली श्रीलंका की पहली और विश्व की 13वीं महिला खिलाड़ी बनी है। अटापट्टू ने अंत तक बल्लेबाजी की और टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 48 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए।
रनों के मामले में मंधाना से आगे निकली अटापट्टू
अटापट्टू के अब 95 टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में 22.57 की औसत से 2,054 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में भारत की स्मृति मंधाना (2,033) को पीछे छोड़ दिया है।