Page Loader
2011 विश्वकप फाइनल के फिक्स होने के आरोपों की जांच कराएगी श्रीलंका

2011 विश्वकप फाइनल के फिक्स होने के आरोपों की जांच कराएगी श्रीलंका

लेखन Neeraj Pandey
Jun 20, 2020
01:02 pm

क्या है खबर?

बीते गुरुवार को श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री महिंदनांदा अलुत्घाम्गे ने आरोप लगाया था कि 2011 विश्वकप का फाइनल फिक्स था। उनके इस आरोप के बाद महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उन्हें आरोप लगाने के लिए सबूत पेश करने चाहिए। अब श्रीलंका के वर्तमान खेलमंत्री डुलास अलाहाप्पेरुमा ने इन आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है और हर दो हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

मामले की शुरुआत

बीते गुरुवार को पू्र्व खेलमंत्री ने लगाए थे आरोप

News 1st के साथ बातचीत के दौरान गुरुवार को पूर्व खेलमंत्री ने कहा था कि 2011 फाइनल फिक्स था और वे इस बात को जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं क्रिकेटर्स को इसमें शामिल नहीं करूंगा। मैं जो कह रहा हूं उस पर अडिग हूं। यह तब हुआ जब मैं खेलमंत्री था। मैं देश के कारण डिटेल्स सामने नहीं लाना चाहूंगा। भारत के खिलाफ जो मैच हम जीत सकते थे वह फिक्स था।"

आरोपों पर प्रतिक्रिया

संगाकारा और जयवर्धने ने व्यक्त की थी तीखी प्रतिक्रिया

पूर्व खेलमंत्री के आरोपों के बाद कुमार संगाकारा ने कहा था कि इतने गंभीर आरोप लगाने के बाद अब उन्हें ICC की एंटी करप्शन यूनिट के सामने सबूत पेश करने चाहिए। महेला जयवर्धने ने इन आरोपों के पीछे राजनीतिक कारण बताया है और उन्होंने खेलमंत्री से मैच फिक्स होने का सबूत मांगा है। जयवर्धने ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या चुनाव आने वाले हैं। ऐसा लगता है कि सर्कस शुरु हो चुका है। नाम और सबूत पेश करिए।'

क्या आप जानते हैं?

रणतुंगा भी उठा चुके हैं जांच की मांग

2011 विश्वकप के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी 2017 में फाइनल पर संदेह व्यक्त किया था। रणतुंगा ने फाइनल की पूरी जांच कराने की मांग की थी।

लेखा-जोखा

छह विकेट से भारत ने जीता था 2011 विश्वकप फाइनल

2011 विश्वकप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 274/6 का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका के लिए जयवर्धने ने नाबाद 103 रन बनाए तो वहीं संगाकारा ने 48 रनों की पारी खेली थी। जवाब में भारत के लिए गौतम गंभीर ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं कप्तान एमएस धोनी 91 के स्कोर पर नाबाद रहे। भारत ने 48.2 ओवरों में छह विकेट शेष रहते मैच जीत लिया था।

विश्वकप फाइनल

लगातार दूसरा विश्वकप फाइनल हारी थी श्रीलंका

2011 विश्वकप का फाइनल हारने के साथ ही श्रीलंका लगातार दो विश्वकप फाइनल हारने वाली इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम बनी थी। 2007 विश्वकप फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 53 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने 104 गेंदों में 149 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवरों में 281/4 का स्कोर बनाया और श्रीलंका को 36 ओवरों में 269 का टार्गेट मिला था।