श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे: तीसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 3 विकेट से जीत मिली थी। दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा था और जिसे जिम्बाब्वे ने 4 विकेट से जीता। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत थी। आइए आखिरी मैच का प्रीव्यू और ड्रीम इलेवन के बारे में जानते हैं।
एक बार फिर कड़ी टक्कर देना चाहेगा जिम्बाब्वे
दूसरे मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे टीम मुकाबला आसानी से हार जाएगी। आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन ल्यूक जोंगवे और क्लाइव मडांडे ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी। ऐसे में आखिरी मुकाबले में श्रीलंका उन्हें हल्के में नहीं लेगी। संभावित एकादश: क्रेग एर्विन, तिनशे कामुनहुकामवे, ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजारबानी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका का शीर्ष क्रम अभी तक कुछ खास नहीं कर पाया है। ऐसे में पथुम निसांका और कुसल मेंडिस से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कप्तान वनिंदु हसरंगा अपने प्रमुख गेंदबाजों का उपयोग सही समय पर करना चाहेंगे। पिछले मैच में उन्होंने उनके ओवर पहले ही खत्म कर दिए थे। संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), महेश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
पिछले मैच तक श्रीलंका जिम्बाब्वे के विरुद्ध टी-20 क्रिकेट में अजेय थी। हालांकि, अब जिम्बाब्वे ने 1 मैच जीत लिया है। दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। 4 में श्रीलंका को जीत मिली है और 1 मैच जिम्बाब्वे ने अपने नाम किए हैं। सर्वोच्च टीम स्कोर श्रीलंका (182/4) के नाम दर्ज है, जो 2012 के टी-20 विश्व कप में आया था। यह पहला मौका है, जब दोनों टीम द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेल रही हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
असलंका ने पिछले 9 मैच में 138.58 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं। मेंडिस के बल्ले से पिछले 9 मैच में 149.7 की स्ट्राइक रेट से 250 रन निकले हैं। रजा ने पिछले 8 मैच में 155.82 की स्ट्राइक रेट और 55.43 की औसत से 388 रन बनाए हैं। हसरंगा ने पिछले 9 मैच में 10 विकेट और तीक्षाना ने पिछले 9 मैच में 7 विकेट लिए हैं। नगारवा के नाम पिछले 10 मैच में 19 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा। बल्लेबाज: पथुम निसांका, क्रेग एर्विन और चरिथ असलंका। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (उपकप्तान), वनिंदु हसरंगा (कप्तान) और एंजेलो मैथ्यूज। गेंदबाज: दुष्मंथा चमीरा, रिचर्ड नगारवा और महेश तीक्षाना। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 18 जनवरी (गुरुवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।