श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे: पहले टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाना है।
वनडे सीरीज में श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था।
जिम्बाब्वे की टीम ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को काफी टक्कर दिया था। ऐसे में श्रीलंका उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
ऐसे में आइए पहले मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम अपने नए कप्तान वनिंदु हसरंगा के साथ मैच में उतरने वाली है। ऐसे में वह जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे।
टी-20 विश्व कप को देखते हुए अनुभवी कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज भी इस सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल परेरा, महेश तीक्षाना, एंजेलो मैथ्यूज, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका, सहान अराचिगे, दुष्मंथा चमीरा, जेनिथ लियानगे और दिलशान मदुशंका।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे की टीम अपने कप्तान सिकंदर रजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में वह श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं। आखिरी वनडे में इस खिलाड़ी ने 5 विकेट हॉल भी लिया था।
संभावित एकादश: ताकुदज्वानशे कातानो, क्रेग एर्विन, मिल्टन शुम्बा, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, रयान बर्ल, क्लाइव मैडेंडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजारबानी।
हेड टू हेड
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मैच को श्रीलंका ने अपने नाम किया है। एक भी मैच जिम्बाब्वे की टीम जीतने में सफल नहीं हो पाई है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2012 में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका को 82 रन से जीत मिली थी।
इसके बाद इन 11 सालों में दोनों टीम के बीच एक भी टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
मेंडिस ने पिछले 9 मुकाबलों में 145.76 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए हैं। असलंका ने पिछले 9 मैच में 193 रन बनाए हैं।
सिकंदर के बल्ले से पिछले 8 मैच में 48.57 की औसत और 145.92 की स्ट्राइक रेट से 340 रन निकले हैं।
हसरंगा ने पिछले 9 मुकाबलों में 11 विकेट झटके हैं। मदुशंका ने पिछले 5 मैच में 6 विकेट लिए हैं। नगारवा ने पिछले 10 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा।
बल्लेबाज: क्रेग एर्विन, रयान बर्ल, और एंजेलो मैथ्यूज।
ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (उपकप्तान) और वनिंदु हसरंगा (कप्तान)।
गेंदबाज: दुष्मंथा चमीरा, रिचर्ड नगारवा, महेश तीक्षाना और दिलशान मदुशंका।
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 14 जनवरी (रविवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।