श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट में ऐसा रहा है एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 नवंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से शुरू होगा। दोनों टेस्ट गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने हैं। इस बीच दोनों देशों के एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
अब तक श्रीलंका ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से श्रीलंका ने नौ में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने चार जीते हैं जबकि नौ मैच ड्रा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में से तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती थी। वहीं कैरेबियाई टीम ने आखिरी बार 2003 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती थी।
अब तक श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है वेस्टइंडीज
अब तक वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका में पांच बार टेस्ट सीरीज खेल चुकी है और कभी भी सीरीज नहीं जीती है। आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर 2015 में वेस्टइंडीज को 0-2 से शिकस्त मिली थी।
वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
मौजूदा टीम में क्रेग ब्रैथवेट ने श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्ट में 34.15 की औसत से 444 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने श्रीलंका के खिलाफ 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में केमार रोच ने 10 मैचों में 26 की औसत से 32 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका की मौजूदा टीम से दिनेश चांदीमल सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में 53.22 की औसत से 479 रन बनाए हैं। वहीं दिमुथ करुणारत्ने ने चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 290 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सुरंगा लकमल ने अब तक सात मैचों में 26 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।