श्रीलंका बनाम UAE: सदीरा समरविक्रमा ने खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने UAE के खिलाफ 50 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 64 गेंदों पर 114.06 की स्ट्राइक रेट से 73 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए। वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
यह समरविक्रमा के वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है और यह उनके वनडे करियर की सबसे पड़ी पारी भी रही।
प्रदर्शन
समरविक्रमा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
समरविक्रमा ने अपने करियर में 10 वनडे की 9 पारियों में 28.33 की औसत और 92.73 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं।
उन्होंने 6 टेस्ट की 9 पारियों में 28.62 की औसत और 78.69 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए थे। साथ ही 1 शतक भी लगाया है।
वहीं 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 9 पारियों में समरविक्रमा ने 12.33 की औसत और 94.07 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रन है।