
टी-20 विश्व कप 2024: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट का आगाज शानदार ढंग से करना चाहेगी। श्रीलंका ने साल 2014 में टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक 1 बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 17 मुकाबले खेले गए हैं। 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और श्रीलंका ने सिर्फ 5 मैच अपने नाम किए हैं।
दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक भी मैच श्रीलंका नहीं जीत पाई है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत साल 2021 में हुई थी।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस विश्व कप में काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और केशव महाराज हैं। ऐसे में श्रीलंका को उन्हें हराना थोड़ा मुश्किल होगा।
संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, केशव महाराज और तबरेज शम्सी।
प्लेंइंग इलेवन
इस टीम के साथ उतर सकता है श्रीलंका
श्रीलंका की टीम को दक्षिण अफ्रीका हल्के में नहीं लेना चाहेगी। टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।
कुसल मेंडिस, पथुम निसांका और एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी में अच्छा कर सकते हैं।गेंदबाजी में मथीशा पथिराना और महेश तीक्षाना से उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और महेश तीक्षाना।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
मेंडिस ने पिछले 9 मैच में 145.64 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। मैथ्यूज के बल्ले से पिछले 9 मुकाबले में 137.33 की स्ट्राइक रेट से 206 रन निकले हैं।
हेंड्रिक्स के नाम पिछले 10 मैच में 436 रन है। मार्करम ने पिछले 7 मैच में 163.04 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं।
हसरंगा ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट झटके हैं। यानसन के नाम पिछले 3 मैच में 5 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, कुसल मेंडिस और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: रीजा हेंड्रिक्स और पथुम निसांका।
ऑलराउंडर्स: एंजेलो मैथ्यूज, एडेन मार्करम, मार्को यानसन और वनिंदु हसरंगा (कप्तान)।
गेंदबाज: कगिसो रबाडा और मथीशा पथिराना।
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 3 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।