सरफराज अहमद 3,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी विकेटकीपर बने, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गॉल इंटरनेशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सरफराज अहमद ने अपने टेस्ट करियर के 3,000 रन पूरे किए हैं। वह 3,000 टेस्ट रन वाले पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर बने हैं। इस टेस्ट की शुरुआत से पहले सरफराज को यह आंकड़ा छूने के लिए महज 8 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने मैच के दूसरे दिन पूरा कर दिया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान से 3,000 टेस्ट रन वाले 20वें बल्लेबाज बने सरफराज
पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में सरफराज महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके भी लगाए। इस बीच वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कुल 20वें खिलाड़ी बन गए हैं। वह सक्रिय खिलाड़ियों में पाकिस्तान की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान की वर्तमान टीम में से सरफराज से ज्यादा रन सिर्फ बाबर आजम (3,709) ने बनाए हुए हैं।
सरफराज ने हासिल की ये उपलब्धि
सरफराज टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 3,000 रन पूरे करने वाले विश्व के 17वें और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने हैं। बतौर विकेटकीपर उनके बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले पाकिस्तानी कामरान अकमल (2,648) हैं।
श्रीलंका के खिलाफ लगभग 50 का रहा है सरफराज का औसत
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सरफराज का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 10 टेस्ट की 17 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 739 रन बनाए हैं, जिसमें 103 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। सरफराज श्रीलंका के खिलाफ अब तक 2 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 7 अर्धशतक जमा चुके हैं। श्रीलंका की सरजमीं पर उन्होंने 69.42 की औसत से 486 रन बनाए हैं।
कैसा रहा है सरफराज का टेस्ट करियर?
सरफराज ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी। वह अब तक 52 टेस्ट की 91 पारियों में 38.57 की औसत के साथ 3,009 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 118 रन के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 4 शतक और 21 अर्धशतक जमा चुके हैं। बतौर विकेटकीपर वह टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक कैच ले चुके हैं।
पहले टेस्ट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। श्रीलंका के पहली पारी में 312 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर आगा सलमान (24*) और सऊद शकील (36*) बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान से शान मसूद (39) को छोड़कर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया है। बाबर 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।