श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: प्रभात जयसूर्या ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। पाकिस्तान की दूसरी पारी में श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने 14.5 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 56 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (8) और शान मसूद (7) को कैच आउट कराया। साथ ही सरफराज अहमद (1) और बाबर आजम (24) का विकेट चटकाया। पहली पारी में उन्होंने 35 ओवर में 3 विकेट लिए थे।
डेब्यू टेस्ट में प्रभात ने लिए थे 12 विकेट
8 जुलाई, 2022 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ गाले में टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रभात ने अपने करियर में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 15 पारियों में उन्होंने 24.31 की औसत और 3.05 की इकॉनमी से 57 विकेट अपने नाम किए हैं। 12/177 एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही यह कारनामा किया था। इसके अलावा 2 वनडे की 2 पारियों में उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया है।
प्रभात के गाले में 50 टेस्ट विकेट पूरे
प्रभात ने करियर के 8 में से 6 टेस्ट गाले में खेले और इस मैदान पर 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने गाले में पहले टेस्ट में 12, दूसरे में 9, तीसरे में 8, चौथे में 10, 5वें और छठे में 7-7 विकेट लिए।