LOADING...
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: नोमाल अली ने टेस्ट में चौथी बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
नोमान अली शानदार फॉर्म में हैं (तस्वीर: ट्विटर/@cricketpakcompk)

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: नोमाल अली ने टेस्ट में चौथी बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े

Jul 27, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में नोमाल अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी में 7 विकेट झटक लिए। यह उनके टेस्ट करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पहली पारी में 166 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 188 रन ही बना पाई। नोमान ने श्रीलंका के शीर्ष 7 बल्लेबाजों को आउट किया। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

कैसी रही नोमान की गेंदबाजी 

श्रीलंका के 166 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 576 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में नोमान ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए निशान मदुश्का (33), दिमुथ करुणारत्ने (41), कुसल मेंडिस (14), दिनेश चांदीमल (1), धनंजय डी सिल्वा (10), सदीरा समरविक्रमा (5) और रमेश मेंडिस (16) को पवेलियन भेजा। उनकी घूमती हुई गेंद श्रीलंका के स्टार बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आई और वह अपना विकेट खोते गए।

करियर

कैसा रहा है नोमान का टेस्ट करियर?

नोमान ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 28 पारियों में 33.53 की औसत के साथ अब तक 47 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2.94 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। 36 साल के नोमान ने चौथी बार पारी में 5 विकेट झटके हैं। वह टेस्ट में पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ी बने हुए हैं।

Advertisement

विकेट

पहली पारी में नोमान को नहीं मिला था विकेट

नोमान को पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिल पाया था। उनसे कप्तान बाबर आजम ने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी करवाई थी। उन्होंने 10 रन खर्च किए थे। पहली पारी में अबरार अहमद ने 20.4 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए थे। नसीम शाह को 3 विकेट मिले थे। उन्होंने 14 ओवर में 41 रन दिए थे। शाहीन अफरीदी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

Advertisement

पाकिस्तान

पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला पारी और 222 रन से जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। श्रीलंका की दूसरी पारी सिर्फ 188 रन पर खत्म हो गई। साल 2021 के बाद पाकिस्तान ने पहली टेस्ट सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने किसी विदेशी टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

Advertisement