श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: नसीम शाह ने टेस्ट करियर में पूरे किए 50 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके दम पर पाकिस्तान ने पारी और 222 रन से मैच जीत लिया। पहली पारी में 410 रन से पिछड़ा श्रीलंका दूसरी पारी में भी 188 रन पर ही ढेर हो गया। पहली पारी में उसने 166 रन बनाए थे।
पाकिस्तान से नसीम शाह ने 3 विकेट लेकरअपने 50 विकेट पूरे कर लिए।
प्रदर्शन
नसीम ने पहली बार एक टेस्ट में लिए 6 विकेट
नसीम ने प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका को बोल्ड किया। श्रीलंका की पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।
इससे पहले नसीम ने एक टेस्ट मैच में कभी 6 विकेट नहीं लिए थे। सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट झटके थे।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 28 पारियों में 51 विकेट अपने नाम किए हैं। 6/85 विकेट एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।