Page Loader
एशिया कप 2023: मथीशा पथीराना ने चटकाए 3 विकेट, टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने
मथीशा पथीराना को 3 सफलता (तस्वीर: X/@ACCMedia1)

एशिया कप 2023: मथीशा पथीराना ने चटकाए 3 विकेट, टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने

Sep 14, 2023
10:19 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना ने शानदार गेंदबाजी की। बारिश के चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ, ऐसे में पहले 45-45 ओवर्स का मैच होना था, जिसे बाद में घटाकर 42-42 ओवर किया गया। पथीराना ने 8 ओवर में 8.10 की इकॉनमी से 65 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं। उनके अलावा प्रमोद मदुशन के खाते में 2 और महेश तीक्षाना-डुनिथ वेललेज के खातें में 1-1 विकेट आया।

प्रदर्शन

वनडे में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पथीराना ने अब्दुल्ला शफीक (52), मोहम्मद हारिस (3) और इफ्तिखार अहमद (47) का विकेट अपने नाम किया। पथीराना का वनडे में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 32 रन देकर 4 और 58 रन देकर 3 विकेट झटके थे। 2 जून, 2023 को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले पथीराना ने अपने करियर में अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6.51 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए।

प्रदर्शन

एशिया कप में पथिराना का प्रदर्शन

एशिया कप 2023 में पथीराना अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 11 विकेट लिए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में उन्हें एक विकेट मिला था। सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 9.1 ओवर में 3 सफलता मिली थीं। इसके अलावा सुपर-4 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका खाता खाली रहा है।