विश्व कप 2019: पाकिस्तान से भिड़ेगी श्रीलंका, जानिए आंकड़ो में कौन है आगे
विश्व कप के अपने-अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबलों में बुरी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, अपने-अपने दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों ने जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराया तो वहीं श्रीलंका नेे अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। वनडे में पाकिस्तान ज्यादातर श्रीलंका पर भारी रहा है। जानें, पाकिस्तान और श्रीलंका के विश्व कप और वनडे के आंकड़े।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान और श्रीलंका 153 बार आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें 90 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, तो 58 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। एक मैच टाई रहा है और चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और लोवेस्ट टीम टोटल
वनडे के एक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज़्यादा 371 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का सर्वाधिक टीम टोटल 368 रन है। पाकिस्तान ने अब तक 13 बार श्रीलंका के खिलाफ 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ बार 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का लोवेस्ट टीम टोटल 75 रन है। वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम 78 रन बनाए हैं।
एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 44 रन अतिरिक्त के रूप में दिए थे।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा और सबसे कम रनों के अंतराल से जीत
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज़्यादा रनों के अंतराल से जीत 2009 में दर्ज की थी। जब श्रीलंका ने पाकिस्तान को 234 रनों से हराया था। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 2002 में 217 रनों से हराया था। श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम रनों के अंतराल से जीत 2002 में की थी जब वे नौ रनों से मुकाबला जीते थे। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 1989 में छह रनों से हराया था।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है। जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 मैचों में 2,517 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने श्रीलंका के खिलाफ 38 मैचों में 1,322 और शोएब मलिक ने 46 मैचों में 1,097 रन बनाए हैं। श्रीलंका के उपुल थरंगा के नाम 36 मैचों में 950 रन हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वनडे में इन दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीधरन (96) के नाम है। मौजूदा गेंदबाज़ों में तिशारा परेरा ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 मैचों में 37 विकेट लिए हैं पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने श्रीलंका के खिलाफ 38 मैचों में 33 और शोएब मलिक ने 46 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में दिनेश चांदीमल और शोएब मलिक सबसे ज़्यादा (4) बार शून्य पर आउट हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा शतक पाकिस्तान के सईद अनवर (7) के नाम है। वहीं मौजूदा बल्लेबाज़ो में सबसे ज़्यादा शतक पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज (4) के नाम है। श्रीलंका के लहिरू थिरिमाने ने पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक लगाया है। मौजूदा बल्लेबाज़ो में सबसे ज़्यादा अर्धशतक मोहम्मद हफीज (6) के नाम है। वहीं श्रीलंका के लहिरू थिरिमाने ने चार अर्धशतक लगाए हैं।