श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट: अबरार अहमद ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम दूसरी पारी में 279 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के ओर से अबरार अहमद ने 24.1 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 68 रन देकर 3 विकेट चटकाए। श्रीलंका की पहली पारी में भी अबरार ने 31.2 ओवर में 68 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए थे। पाकिस्तान को पहला टेस्ट जीतने के लिए 131 रनों की दरकार है।
अबरार ने टेस्ट में लिए हैं 34 विकेट
अबरार ने दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने (20), रमेश मेंडिस (42) और कसुन राजिथा (5) को पवेलियन भेजा। अबरार ने 9 दिसंबर, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने 31.71 की औसत और 3.68 की इकॉनमी से 34 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 8 पारियों में उन्होंने 13 की औसत से 52 रन भी बनाए हैं।