Page Loader
दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान ने श्रीलंका पर दबाव बनाया, 166 रन पर ऑलआउट हुई टीम 
अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान ने श्रीलंका पर दबाव बनाया, 166 रन पर ऑलआउट हुई टीम 

Jul 24, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो गया है। पाकिस्तान की टीम ने पहले दिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका पूरे दिन संघर्ष करती हुई नजर आई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका सिर्फ 166 रन ही बना पाई। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। आइए पहले दिन के खेल पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

पहले दिन के खेल का लेखा-जोखा 

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ और 36 रन तक टीम के 4 विकेट गिर गए। धनंजय डी सिल्वा (57) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज श्रीलंका के लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाया। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 विकेट और नसीम शाह ने 3 विकेट झटके। पाकिस्तान के इमाम उल हक (6) कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन अब्दुल्ला शफीक (74*) और शान मसूद (51) ने पारी संभाली।

गेंदबाजी

ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी 

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। शाहीन अफरीदी ने 11 ओवर में 44 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। नसीम ने 14 ओवर में 3 मेडन ओवर देते हुए 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अबरार ने 20.4 ओवर गेंदबाजी की और 3 ओवर मेडन के साथ 69 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके। नोमान अली को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला।

फॉर्म

धनंजय डी सिल्वा ने 13वां अर्धशतक लगाया 

धनंजय ने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7,500 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 68 गेंद का सामना किया और 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। धनंजय उस समय बल्लेबाजी करने आए जब 36 रन पर श्रीलंका के 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे। दिनेश चांदीमल (34) के साथ उन्होंने 85 रन जोड़े। धनंजय अब 51 टेस्ट में 40.13 की औसत से 3,291 रन बना चुके हैं।

रन

शान मसूद ने 7वां अर्धशतक लगाया

मसूद ने 47 गेंद में 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 108.51 का रहा। वह पूरी तरह से सेट हो चुके थे, लेकिन खराब शॉट खेलकर असिथा फर्नांडो की गेंद पर आउट हो गए। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां अर्धशतक रहा। वह 30 टेस्ट मैच की 56 पारियों में 28.52 की औसत से 1,597 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होनें 4 शतक भी लगाए हैं।

जानकारी

अब्दुल्ला ने खेली शानदार पारी 

पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला 74 रन बनाकर नबाद हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 99 गेंद का सामना किया। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 74.75 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक रहा।