Page Loader
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े 

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Jul 26, 2023
10:16 am

क्या है खबर?

श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अब्दुल्लाह शफीक ने शतक जमा दिया। शफीक के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 149 गेंदों का सामना किया। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ यह शफीक का इस फॉर्मेट में दूसरा शतक है। आइए शफीक की पारी और टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही शफीक की पारी और साझेदारी 

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शफीक पहली पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को ठोस शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 70 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अब तक पारी में 9 से अधिक चौके जमाए हैं। शफीक ने पहली पारी में दूसरे विकेट के लिए शान मसूद (51) के साथ मिलकर 117 गेंदों में 108 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। शफीक तीसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं।

रिपोर्ट

शफीक के टेस्ट करियर पर एक नजर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज शफीक ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 14 मैच खेले हैं। 26 पारियों में वह अब तक 47 से ज्यादा की औसत और लगभग 43 की स्ट्राइक रेट से 1,100 से ज्यादा रन बना चुके हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वह 4 शतकों के अलावा अब तक 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 160* रन का है।

रिपोर्ट

शफीक को श्रीलंका के खिलाफ खेलना आता है रास 

23 साल के बल्लेबाज शफीक को टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका टीम के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। उनके आंकड़े खुद इसकी गवाही देते हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 4 टेस्ट मैचों में लगभग 60 की औसत और लगभग 44 की स्ट्राइक रेट से 300 से अधिक रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके 4 में से 2 शतक इसी टीम के खिलाफ आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछला शतक (160*) जुलाई, 2022 में आया था।

रिपोर्ट

मैच की ताजा स्थिति 

2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रही है। गाले में खेला गया पहला टेस्ट मेहमानों ने 4 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट में भी अभी तक पाकिस्तान टीम का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अबरार अहमद (4) और नसीम शाह (3) के शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका पहली पारी में 166 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान पहली पारी में 2 विकेट खोकर 190 रन बना चुका है।