श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट: नोमान अली ने चटकाए 3 विकेट; जानिए उनका प्रदर्शन
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 25 ओवर में 3 की इकॉनमी से 75 रन देकर 3 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर 3.50 की इकॉनमी से 45 रन दिए थे और कोई भी विकेट नहीं लिया था। इसके अलावा नोमान ने 57 गेंदों पर 25 रन की पारी भी खेली।
नोमान ने डेब्यू टेस्ट में लिए थे 7 विकेट
नोमान ने निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज का विकेट लेकर श्रीलंका का टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया। मदुष्का ने 115 गेंदों पर 52 रन बनाए। उनके अलावा मेंडिस ने 18 रन और मैथ्यूज ने 21 गेंदों पर 7 रन बनाए। 26 जनवरी, 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले नोमान ने 14 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 26 पारियों में उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 7 विकेट लिए थे।