श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: प्रभात जयसूर्या ने टेस्ट में 9वीं बार झटका 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या का टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही कीवी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जयसूर्या के टेस्ट करियर का यह 9वां 5 विकेट हॉल है। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही प्रभात की गेंदबाजी?
प्रभात ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर के साथ 42 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके। उन्होंने डेवोन कॉनवे (9), केन विलियमसन (7), डेरिल मिचेल (13), टॉम ब्लंडेल (1), ग्लेन फिलिप्स (0) और टिम साउथी (2) को अपना शिकार बनाया। प्रभात के अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इशान पेइरिस ने इस पारी में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 602/5 का स्कोर बनाया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभात के आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभात ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 24.73 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मुकाबले में आया है। प्रभात का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन आंकड़े पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 31.11 की औसत से इस टीम के खिलाफ 26 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/82 का रहा है।
श्रीलंका में कमाल के रहे हैं प्रभात के आंकड़े
श्रीलंका की सरजमीं पर प्रभात को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल है। उन्होंने अब तक अपनी सरजमीं पर 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 22.76 की उम्दा औसत के साथ 78 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने सभी 9 पांच विकेट हॉल श्रीलंका में ही लिए हैं। दोनों पारियों को मिलाकर 2 बार इस खिलाड़ी ने 10 विकेट लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/52 का रहा है।
प्रभात के टेस्ट करियर पर एक नजर
प्रभात ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 30 पारियों में 27.88 की औसत से 94 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/52 का रहा है। इस साल प्रभात ने 7 टेस्ट में 35 विकेट झटके हैं। इसमें 3 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। साल 2023 में उनके नाम 6 टेस्ट में 30 विकेट थे।