श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: कामिंदु मेंडिस ने जड़ा 5वां टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार शतक (182) लगाया है। उन्होंने गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच की पहली पारी के दौरान कीवी गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी की। यह उनके युवा टेस्ट करियर का कुल 5वां और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा शतक है। सीरीज के पहले टेस्ट में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही कामिंदु की पारी और साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जब दिनेश चांदीमल के रूप में तीसरा विकेट खोया, तब कामिंदु क्रीज पर आए। उन्होंने पहले एंजेलो मैथ्यूज के साथ 144 गेंदों में 107 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा के साथ 132 गेंदों में 74 रन जोड़े। इसके अलावा कुसल मेंडिस के साथ भी उन्होंने 200* रन की साझेदारी निभाई। अपनी पारी में उन्होंने 250 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 4 छक्के लगाए।
कामिंदु ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदु ने पाकिस्तान के सौद शकील का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से लगातार 7 टेस्ट में 50 से अधिक रन की पारियां खेली थी। इस सूची में न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लिफ, भारत के सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के सईद अहमद और वेस्टइंडीज के बेसिल बचर अन्य हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने डेब्यू के बाद से लगातार 6 टेस्ट में 50+ रन के स्कोर किए थे।
2024 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने कामिंदु
कामिंदु साल 2024 में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस साल 7 टेस्ट में 5 शतक जड़ दिए हैं। कामिंदु ने जो रूट और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा है। रूट ने 11 टेस्ट की 20 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 4 शतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन रहा है। यशस्वी ने इस साल 8 टेस्ट की 13 पारियों में 4 शतक जड़े हैं।
कामिंदु ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
कामिंदु ने सिर्फ 13 टेस्ट पारियों में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। कामिंदु ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की है। उन्होंने भी 13 टेस्ट पारियों में 1,000 रन पूरे किए थे। पहले स्थान पर संयुक्त रूप से एवर्टन वीक्स और हर्बर्ट सुटक्लिफ हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 12-12 पारियों में 1,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे।
कामिंदु ने अपने टेस्ट करियर का किया है शानदार आगाज
इस युवा सनसनी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने युवा करियर में अब तक 8 मैचों की 13 पारियों में 91.27 की उम्दा औसत के साथ 1,004 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस बीच वह 5 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। पारी में उनका सर्वोच्च स्कोर 182 रन रहा है, जो इन्होंने इसी मुकाबले में बनाया है।