श्रीलंका बनाम आयरलैंड: कुसल मेंडिस ने लगाया टेस्ट करियर का 8वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में अपना 8वां टेस्ट शतक लगाया है। उन्होंने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ दूसरे विकेट के लिए 356 गेंदों में 281 रन की साझेदारी निभाई। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 386 रन का बना दिए। आइए मेंडिस के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है मेंडिस का टेस्ट करियर?
मेंडिस ने 2015 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 35.51 की औसत से 3,693 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 8 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन का रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में 458 चौके और 30 छक्के लगाने में भी कामयाब रहे हैं। वह 4 बार नॉटआउट भी रहे हैं और अब तक 6,609 गेंदों का सामना कर चुके हैं।
कैसी रही मेंडिस की पारी?
मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेंडिस नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और 193 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बना दिए। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 18 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 72.54 की रही। उन्हें जॉर्ज डॉकरेल ने LBW आउट किया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
आयरलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही श्रीलंका
श्रीलंका क्रिकेट टीम आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। ऐसे में मेंडिस का भी यह आयरलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 63.80 की औसत और 58.00 की स्ट्राइक रेट से 638 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक और 2 शतक के साथ 65 चौके और 9 छक्के लगाए हैं।
कैसा रहा पहले दिन का खेल?
पहले दिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान करुणारत्ने और निशान मदुष्का ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मदुष्का 29 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कर्टिस कैम्फर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद करुणारत्ने को अगले बल्लेबाज मेंडिस का अच्छा साथ मिला। मेजबान टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं।