श्रीलंका बनाम आयरलैंड: दिमुथ करुणारत्ने ने लगाया अपना 15वां टेस्ट शतक, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रही सीरीज के पहले टेस्ट में अपना 15वां टेस्ट शतक (179) लगाया है। उन्होंने अपना शतक को पूरा करने के लिए 139 गेंदों का सहारा लिया। उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं। उनके अलावा कुसल मेंडिस (140) के बल्ले से भी शतक निकला है।
ऐसी रही करुणारत्ने की पारी
पारी की शुरुआत करने आए करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक अच्छी रन गति से पूरा किया। उन्होंने आयरिश गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने दोहरे शतक से चूक गए और 235 गेंदों में 179 रन की पारी खेलकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके भी लगाए। उनका विकेट तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने हासिल किया।
अरविंद डी सिल्वा से आगे निकले करुणारत्ने
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान करुणारत्ने ने रनों के मामले में पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा (6,361) को पीछे छोड़ा है। वह अब श्रीलंका से पांचवे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले करुणारत्ने के अब 40.82 की औसत से 6,409 रन हो गए हैं। वह 15 शतक के अलावा 34 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
बतौर कप्तान करुणारत्ने ने लगाया सातवां शतक
बतौर कप्तान करुणारत्ने का यह कुल सातवां शतक है। उन्होंने कप्तान के रूप में खेलते हुए 50.43 की औसत से 2,421 रन बना लिए हैं। यह आयरलैंड के खिलाफ उनका पहला टेस्ट है, जिसमें उन्होंने शतक जड़ दिया है। घर पर खेलते हुए भी उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने अब तक श्रीलंका में 68 पारियां खेल ली हैं, जिसमें 50.22 की औसत के साथ 3,315 रन बना लिए हैं।
बतौर कप्तान आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं करुणारत्ने
करुणारत्ने बतौर कप्तान अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। वह पहले ही इस सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। करुणारत्ने को 2019 की शुरुआत में श्रीलंकाई टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने अब तक 26 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 10 मैच उनकी टीम जीती है और इतने ही मैच में टीम को हार मिली है। इनके अलावा 6 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।