दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान
दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। बता दें, करुणारत्ने की कप्तानी में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में पांचवे स्थान पर रही थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नए टेस्ट चक्र के लिए नया कप्तान नियुक्त करना अच्छा है- करुणारत्ने
करुणारत्ने ने इस बारे में कहा, "मैंने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि नए टेस्ट चक्र के लिए एक नया कप्तान नियुक्त करना अच्छा है। इसलिए मैं आयरलैंड सीरीज के बाद पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे अब चयनकर्ताओं से जवाब का इन्तजार है और मेरा मानना है कि नए टेस्ट चक्र की शुरुआत से नया कप्तान बनाया जाना चाहिए।" बता दें, अगले महीने आयरिश टीम को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।
करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका को मिली न्यूजीलैंड में हार
करुणारत्ने की कप्तानी में खेलते हुए न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। क्राइस्टचर्च में खेले पहले टेस्ट में उन्हें मेहमान टीम के खिलाफ 2 विकेट से हार मिली थी जबकि वेलिंगटन में खेला गया दूसरा टेस्ट, कीवी टीम ने पारी और 58 रन से अपने नाम किया था। इसके साथ ही WTC के दूसरे चक्र में श्रीलंकाई टीम 44.44 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रही थी।
करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका ने जीते हैं 10 टेस्ट
करुणारत्ने को 2019 की शुरुआत में श्रीलंकाई टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वह पहली बार फरवरी 2019 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए दिखे थे। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने अब तक 26 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 10 मैच उनकी टीम जीती है और इतने ही मैच में टीम को हार मिली है। इनके अलावा 6 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
कप्तानी करते हुए उम्दा रहे हैं करुणारत्ने के आंकड़े
कप्तान के तौर पर खेलते हुए करुणारत्ने ने 47.70 की औसत से 2,242 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं। उनके अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 84 मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 6,230 रन अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान वह 244 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं।