श्रीलंका बनाम आयरलैंड: पहले टेस्ट में करुणारत्ने और मेंडिस ने लगाए शतक, ऐसा रहा पहला दिन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम रहा। मेजबान टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर प्रभात जयसूर्या (12*) और दिनेश चांदीमल (18*) मौजूद थे। आज श्रीलंका से दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस (140) के बल्ले से शतक निकले हैं। आइए पहले दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने पहले सत्र में बनाए 119 रन
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान करुणारत्ने और निशान मदुष्का ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मदुष्का 29 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कर्टिस कैम्फर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद करुणारत्ने को अगले बल्लेबाज मेंडिस का अच्छा साथ मिला और भोजनकाल की घोषणा तक टीम ने 119/1 का स्कोर बनाया।
करुणारत्ने ने लगाया करियर का 15वां शतक
श्रीलंकाई कप्तान करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक 139 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने आयरिश गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने दोहरे शतक से चूक गए और 235 गेंदों में 179 रन की पारी खेलकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके भी लगाए। वह अपने टेस्ट करियर में अब तक 40 की औसत से 6,409 रन बना चुके हैं।
मेंडिस ने भी लगाया आठवां शतक
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। उन्होंने 193 गेंदों में 140 रन की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 1 छक्के शामिल थे। अपनी शतकीय पारी के दौरान मेंडिस ने कप्तान करुणारत्ने के साथ मिलकर 281 रन की साझेदारी करके पारी को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। मेंडिस के अब 35.51 की औसत के साथ 3,693 रन हो गए हैं।
साधारण सी रही आयरलैंड की गेंदबाजी
आयरलैंड की ओर से 4 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किए। जॉर्ज डॉकरेल ने 13 ओवरों में 65 रन देते हुए मेंडिस का विकेट चटकाया। बेंजामिन व्हाइट ने अपने 17 ओवरों में 86 रन देते हुए एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया। एंडी मैकब्राइन ने सबसे ज्यादा 27 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 107 रन दिए। कर्टिस कैम्फर ने 44 रन देते हुए 1 विकेट लिया। मार्क अडायर के हिस्से में भी 1 सफलता आई।