श्रीलंका बनाम भारत: श्रेयस अय्यर की चोट बनी परेशानी, नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 12 सितंबर को होने वाले मुकाबले में श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें अचानक लगी पीठ की चोट काफी परेशान कर रही है। वह अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रबंधकों, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के कर्मचारियों और स्थानीय स्तर पर कोलंबो में टीम प्रबंधन की निगरानी में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनकी जगह केएल राहुल टीम का हिस्सा बने थे।
BCCI ने श्रेयस को लेकर क्या कहा?
BCCI ने अय्यर को लेकर कहा कि श्रेयस बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पीठ की ऐंठन से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और वह श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं।पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस को वार्म-अप के दौरान पीठ में दर्द का अनुभव हुआ था। इसके बाद राहुल को टीम का हिस्सा बनाया गया था।
श्रेयस ने एशिया कप में सिर्फ 1 मैच में की बल्लेबाजी
एशिया कप के दौरान श्रेयस ने टीम में वापसी की थी। वह टूर्नामेंट से पहले भी चोटिल थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में वह 9 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। चोट लगने से पहले नंबर-4 पर श्रेयस ने काफी रन बनाए थे। राहुल की वापसी और ईशान किशन के शानदार फॉर्म के कारण श्रेयस को अब प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल होगा।
असहनीय दर्द में थे अय्यर
अय्यर ने इस टूर्नामेंट से पहले कहा था, "मुझे मूल रूप से स्लिप डिस्क था, जो मेरी तंत्रिका को दबा रहा था। इससे दर्द सीधे मेरे अंगूठे तक जा रहा था। उस समय यह भयानक था और मैं असहनीय दर्द में था।" उन्होंने कहा था, "मैं अपने आप को अभिव्यक्त करने में सक्षम नहीं था कि मैं किस दौर से गुजर रहा था। मुझे यह चोट बहुत पहले से लगी हुई थी और मैं इंजेक्शन ले रहा था।"
2022 में भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
अय्यर चोटिल होने से पहले टीम के महत्वपूर्ण अंग थे। उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 17 मुकाबलों में 55.69 की उम्दा औसत के साथ उनके बल्ले से 724 रन निकले थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 91.52 की रही थी। 113 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। इस साल अय्यर को सिर्फ 5 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रेयस ने भारत के लिए 44 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 45.69 की शानदार औसत से 1,645 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।