श्रीलंका बनाम भारत: जेफरी वेंडरसे ने वनडे में पहली बार झटका 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया।
यह उनके वनडे करियर का पहला ही 5 विकेट हॉल रहा है।
उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम बेहतर शुरुआत के बाद बैकफुट पर चली गई और उसने महज 40 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिए।
आइए वांडरसे की गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही वेंडरसे की गेंदबाजी?
241 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (64) और शुभमन गिल (35) ने दमदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ दिए। इसके बाद गेंदबाजी पर आए वेंडरसे ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
उन्होंने गिल, शिवम दुबे (0), विराट कोहली (14) श्रेयस अय्यर (7) और केएल राहुल (0) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
वांडरसे ने 10 ओवर में 33 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए।
विकेट पतन
भारत ने 40 रन के अंतराल में गंवाए 6 विकेट
वेंडरसे के गेंदबाजी पर आने के साथ ही भारत के विकेटों का पतन शुरू हो गया।
उन्होंने 97 रन के कुल स्कोर पर रोहित को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद उन्होंने 116 रन के स्कोर पर गिल और दुबे, 123 रन पर कोहली, 133 रन पर श्रेयस और 147 रन पर राहुल को पवेलियन की राह दिखा दी।
इस तरह से भारतीय टीम 40 रन के अंतराल में 6 विकेट गंवाकर बैकफुट पर आ गई।
उपलब्धि
वेंडरसे के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
अपनी इस दमदार गेंदबाजी के कारण वेंडरसे के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है।
वह भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले केवल दूसरे कलई के स्पिनर बने हैं।
उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर मुस्ताक अहमद ने किया था। उन्होंने साल 1996 में टोरंटो में भारत के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया थे।
ऐसे में वांडरसे ने 28 साल बाद यह कारनामा किया है।
करियर
कैसा रहा है वेंडरसे का वनडे क्रिकेट करियर?
वांडरसे ने साल 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 22 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 21 पारियों में 26.52 की औसत और 5.47 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
यह उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/10 विकेट का था। उन्होंने यह प्रदर्शन साल 2022 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।