
श्रीलंका बनाम भारत: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 27 जुलाई से टी-20 सीरीज खेली जानी है।
इसके बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा और 30 जुलाई को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
अब तक इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक भारत का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 19 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 9 मैच श्रीलंकाई टीम (बेनतीजा- 1) ने अपने नाम किए हैं।
श्रीलंका की धरती पर भारत ने अब तक 5 टी-20 जीते हैं और 3 में शिकस्त झेली है।
श्रीलंका
अब तक श्रीलंका ने जीती है सिर्फ 1 टी-20 सीरीज
दोनों टीमों के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 8 सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 1 सीरीज श्रीलंका के नाम रही है।
2021 की घरेलू सीरीज में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 2-1 से हराया था। उस सीरीज में भारत की कप्तानी शिखर धवन कर रहे थे।
इसके अलावा 2009-10 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।
भारत
भारत से इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है अच्छा
रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 19 मैचों में 144.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 411 रन बनाए हैं।
धवन ने 12 मैचों में 129.31 की स्ट्राइक रेट से 375 रन और विराट कोहली ने 8 मैचों में 138.36 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 13 मैचों में 23 और रविचंद्रन अश्विन ने 7 मैचों में 14 विकेट लिए हुए हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
दासुन शनाका भारत के विरुद्ध सर्वाधिक टी-20 रन वाले श्रीलंकाई हैं। उन्होंने 20 मैचों में 140.98 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं।
कुमार संगाकारा ने सिर्फ 4 टी-20 मैचों में 172.79 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए थे।
कुसल मेंडिस ने 6 मैचों में 148.68 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में दुष्मंता चमीरा ने 15 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
उनके बाद शनाका (14) और वनिंदु हसरंगा (13) हैं।