
श्रीलंका बनाम भारत: श्रीलंका ने बनाए 262 रन, करुणारत्ने ने अंत में की धुंआधार बल्लेबाजी
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262/9 का स्कोर खड़ा किया है। श्रीलंका के लिए गेंदबाज चमिका करुणारत्ने (43*) ने सबसे अधिक रन बनाए। भारत के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए।
मुकाबले में कुल तीन खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया जिसमें भारत के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है।
आइए जानते हैं कैसी रही श्रीलंका की पारी।
पावरप्ले
श्रीलंका ने की सजग शुरुआत, चहल ने दिलाई भारत को पहली सफलता
अविश्का फर्नांडो और मिनोद भानुका की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका को सजग शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर्स में 49 रनों की साझेदारी हुई थी।
फर्नांडो 35 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल था। चहल ने मैच में अपनी पहली गेंद पर ही विकेट हासिल किया था।
कुलदीप यादव
कुलदीप ने लिए एक ही ओवर में दो विकेट
वनडे डेब्यू कर रहे भानुका राजपक्षा ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरु किए, लेकिन 22 गेंदों में 24 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बन गए। राजपक्षा की पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे।
उसी ओवर में कुलदीप ने मिनोद (27) का विकेट भी हासिल किया था। मिनोद और राजपक्षा के बीच दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई थी। 117 के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर चुके थे।
शनाका और असलंका
शनाका और असलंका ने खेली जुझारू पारियां
117/4 का स्कोर होने के बाद कप्तान शनाका और चरिथ असलंका (38) के बीच 49 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई। 65 गेंदों का सामना करने के बाद असलंका को चाहर ने आउट किया।
शनाका ने फिर वनिंदु हसरंगा के साथ भी 20 रन जोड़े। 50 गेंदों का सामना करने के बाद शनाका को चहल ने कैच आउट कराया। 205 के स्कोर पर श्रीलंका ने शनाका का विकेट गंवाया।
चमिका करुणारत्ने
नौवें नंबर पर आए करुणारत्ने ने खेली धुंआधार पारी
नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करुणारत्ने ने कप्तान शनाका के आउट होने के बाद एक छोर संभाले रखा और 35 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली। दुश्मांथा चमीरा (13) के साथ उन्होंने 19 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी की।
दोनों ने मिलकर आखिरी दो ओवर्स में 32 रन बना डाले जिसमें से 19 रन भुवनेश्वर कुमारा द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में आए थे।