श्रीलंका बनाम भारत: चरिथ असलंका ने की वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में चरिथ असलंका ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके हैं। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। आमतौर पर यह खिलाड़ी श्रीलंका के लिए गेंदबाजी नहीं करता है, लेकिन आर प्रेमदासा की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद कर रही थी। ऐसे में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने उनको गेंदबाजी करने के लिए बुलाया और उन्होंने कमाल कर दिया।
ऐसी रही असलंका की गेंदबाजी
असलंका ने इस मुकाबले से पहले वनडे क्रिकेट में सिर्फ 1 विकेट लिया था। मैच में उन्होंने ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को पवेलियन की राह दिखाई। वह अपने पहले ओवर से ही काफी खतरनाक लगे। उनके खिलाफ भारत का कोई भी बल्लेबाज खूल कर नहीं खेल पाया। श्रीलंका के स्पिनरों ने सभी बल्लेबाजों को आउट किया। असलंका ने 9 ओवर में 1 मेडन के साथ सिर्फ 18 रन दिए। उनकी इकॉनमी सिर्फ 2 की रही।
कैसा रहा है असलंका का वनडे करियर?
असलंका श्रीलंका के लिए अब तक शानदार बल्लेबाजी करते आए हैं। उन्होंने अब तक 39 मैच खेले हैं और 20.00 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.00 से भी कम की रही है। बल्लेबाजी में उन्होंने 39 मैच में 41.41 की शानदार औसत के साथ 1,201 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है। उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। यह स्टार खिलाड़ी 4 बार नाबाद भी रहा है।
घरेलू क्रिकेट में असलंका ने कितने विकेट लिए हैं?
असलंका ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में 1 भी विकेट नहीं लिया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 44 मैच खेले हैं और 41.53 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/104 विकेट का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 90 मैच में 26.15 की औसत से 32 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 98 मुकाबलों में 22.84 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।
ऐसी रही भारतीय टीम की पारी
पिछले मैच में शतकीय साझेदारी करने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत दिलाई। 80 रन के स्कोर पर गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। उन्होंने 25 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। रोहित ने मैच में अर्धशतक तो लगाया, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज 1 अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। पूरी टीम 49.1 ओवर में 213 रन बना पाई।