श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा, जिसमें जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम हर हाल में जीतना चाहेगी।
सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए हर मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है।
दूसरी तरफ मेजबान टीम अपने खेल के स्तर पर सुधार करना चाहेगी।
आइए जानें दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
खराब फॉर्म में चल रहे कुशल मेंडिस को टीम से बाहर किया गया है। ओशादा फर्नांडो को दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
वहीं तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल भी फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।
लकमल अनुभवी गेंदबाज है और मेजबान श्रीलंका की टीम असिथा फर्नांडो की जगह उन्हें मौका दे सकती है।
डाटा
श्रीलंका की संभावित एकादश
श्रीलंका की संभावित एकादश: कुसल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, ओशदा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलदेनिया, वानिंदु हसरंगा और सुरंगा लकमल।
इंग्लिश टीम
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की अपनी टीम
इंग्लैंड के पास गेंदबाजी में काफी विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में रोटेशन नीति के तहत उन्होंने एक बदलाव किया है।
अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट में मौका मिला है। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह चुना गया है। बाकि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं कोरोना के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले मोईन अली को दूसरे टेस्ट में भी नहीं चुना गया है।
डाटा
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जोनाथन बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), डैन लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, जैक लीच, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने अब तक 8,052 रन बनाए हैं और वे ज्योफ्री बॉयकॉट (8,114) से आगे निकल सकते हैं।
रूट (804) पूर्व खिलाड़ी इयान बेल (812) को पीछे छोड़कर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।
मैथ्यूज (855) इंग्लैंड के खिलाफ 900 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
ड्रीम 11 टीम: कुसल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज (उपकप्तान), सैम कर्रन, वानिंदु हसरंगा, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 जनवरी को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा, जिसका प्रसारण सोनी टेन नेटवर्क पर लाइव किया जाएगा।
इसके अलावा मैच को सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है।