Page Loader
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 
स्टीव स्मिथ ने कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@ICC)

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Jan 29, 2025
04:13 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली है। यह उनके टेस्ट करियर का 35वां और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक है। उन्होंने 179 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस खिलाड़ी ने अपनी इस पारी के दौरान 10,000 टेस्ट रन भी पूरे किए। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही स्मिथ की पारी

स्मिथ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे और 1 रन बनाते ही अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। इसके बाद उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ कंगारू टीम की पारी को संभाला और स्कोर 300 से पार ले गए। श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज के पास उनका जवाब नहीं था। स्मिथ रिकी पोंटिग (41 शतक) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में वह 7वें स्थान पर हैं।

शतक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

स्मिथ से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में शतक राहुल द्रविड़ (36), जो रूट (36), कुमाल संगाकारा (38), पोंटिग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है। सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ से आगे सिर्फ रूट हैं। ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय बल्लेबाजों में स्मिथ के आस-पास भी कोई नहीं है। केन विलियमसन 33 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली के 30 शतक हैं। साल 2024 में स्मिथ के बल्ले से 2 शतक निकले थे।

श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया के लिए 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ (10,927), एलन बॉर्डर (11,174) और पोंटिग (13,378) ने 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। स्मिथ ने अपने 115वें टेस्ट की 205वीं पारी में यह कारनामा किया है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे तेज 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में सिर्फ पोंटिंग (196 पारी) ही उनसे आगे हैं। कप्तान के तौर पर स्मिथ का ये 16वां शतक है।

करियर

स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर 

स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 115 मुकाबले खेले हैं। इसकी 205 पारियों में 56 से ज्यादा की औसत के साथ 10,100 से अधिक रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 35 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। उनके बल्ले से 37 टेस्ट में 3,417 रन निकले हैं।