श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, जानिए जरुरी आंकड़े
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। पांच मैचों की वनडे सीरीज 14 जून से शुरू होनी है। श्रीलंका ने अपनी पिछली दो घरेलू वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को हराया है। ऐसे में कंगारू टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो आगामी सीरीज में बन सकते हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
लसिथ मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे में सबसे अधिक 48-48 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया से ब्रेट ली ने श्रीलंका के खिलाफ 38 विकेट चटकाए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 27 विकेट ले लिए हैं। श्रीलंका के धनजंय डिसिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट लिए हैं। नाथन ब्रैकेन ने एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट (16) विकेट हैं।
संगकारा ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मुकाबलों में कुमार संगकारा ने लगभग 43 की औसत से 1,675 रन बनाए हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 1,649 रन बनाए हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में दिनेश चांदीमल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 20 वनडे मैचों में 43.26 की औसत से 649 रन बनाए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर ने 624 रन बना लिए हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने एक सीरीज में सबसे ज्यादा (385) रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
वॉर्नर ने 128 वनडे मैचों में 5,455 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में शेन वॉटसन (5,757) को पीछे छोड़ सकते हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने के लिए 376 रनों की और आवश्यकता है। आरोन फिंच (5,255) वनडे में रनों के मामले में डेमियन मार्टिन (5,346) से आगे निकल सकते हैं। ट्रैविस हेड (1,463) अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं। मार्कस स्टोइनिस (1,200) रनों के मामले में टॉम मूडी (1,211) को पार कर जाएंगे।
श्रीलंकाई खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
वनडे करियर में अब तक 3,801 रन बनाने वाले चांदीमल 4,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। वह श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले केवल 11वें बल्लेबाज होंगे। वह वनडे प्रारूप में रसेल अर्नोल्ड (3,950) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। कुसल मेंडिस ने 82 वनडे मैचों में 2,297 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन बनाने वाले श्रीलंका के 18वें बल्लेबाज बन सकते हैं। कप्तान दासुन शनाका (842) अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 98 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 61 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ 33 वनडे ही जीत सकी है। चार वनडे के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं।