श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने ली 101 रनों की बढ़त, ऐसा रहा दूसरा दिन
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 101 रनों की बढ़त ले ली है। फिलहाल पैट कमिंस (26*) और नाथन ल्योन (8*) क्रीज पर हैं। बारिश के कारण दूसरे दिन केवल 44 ओवरों का खेल हो पाया। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का खेल।
बारिश के कारण लगभग चार घंटे देरी से शुरु हुआ मैच
दूसरे दिन की सुबह आई तेज बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया था और मैच समय पर शुरु नहीं हो पाया। इसके बाद आई बारिश के कारण मैच दोपहर में शुरु हो पाया था। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 98/3 का स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन की शुरुआत में ही चौथा झटका लग गया था। ट्रेविड हेड पहले दिन के अपने छह रन के स्कोर पर ही आउट हुए।
ख्वाजा ने लगाया 17वां टेस्ट अर्धशतक
पहले दिन नाबाद 47 रन बनाने वाले ख्वाजा ने दूसरे दिन अपना 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। 71 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 57 रनों की साझेदारी की थी। ख्वाजा ने 130 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए थे। उन्हें जेफ्री वांडरसे ने आउट किया और अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया।
ग्रीन और केरी के बीच हुई अहम साझेदारी
ख्वाजा के आउट होने के बाद ग्रीन और एलेक्स केरी ने छठे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी की थी। केरी ने 47 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल रहे। केरी के आउट होने के बाद भी ग्रीन भी थोड़ी देर बार आउट हो गए थे। हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका की ओर से अब तक सभी विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। रमेश मेंडिस ने अब तक सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए हैं। वांडरसे ने दो और धनंजया डिसिल्वा ने एक विकेट लिए हैं।