श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: स्मिथ और लाबुशेन ने लगाए शतक, ऐसा रहा पहला दिन
गॉल इंटरनेशल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए हैं और मेहमान टीम ने स्टम्प्स तक पांच विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया से क्रीज पर स्मिथ (109*) और एलेक्स कैरी (16*) सुरक्षित हैं। श्रीलंका से प्रभात जयसूर्या ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/90) विकेट लिए हैं। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए वॉर्नर और ख्वाजा के विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही और डेविड वार्नर सिर्फ पांच रन बनाकर 15 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उम्दा शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 37 रन बनाकर 70 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं पहले दिन के भोजनकाल की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए।
दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पहले दिन के दूसरे सत्र में लाबुशेन और स्मिथ की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया। इस बीच लाबुशेन ने अपना शतक पूरा किया। वह चायकाल की घोषणा से ठीक पहले 104 रन बनाकर आउट हो गए। वह प्रभात जयसूर्या की गेंद पर स्टम्प आउट हुए।
लाबुशेन ने जड़ा विदेशों में अपना पहला टेस्ट शतक
यह मार्नस लाबुशेन का टेस्ट करियर का सातवां शतक है। इसके अलावा यह विदेशी जमीं पर उनकी पहली शतकीय पारी थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 2,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। लाबुशेन ने टेस्ट में 54.50 की औसत से 2,507 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी 47वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। यह एशिया में उनका सिर्फ दूसरा 50 से अधिक रनों का स्कोर है।
स्मिथ ने लगाया 28वां टेस्ट शतक
दिन के आखिरी सत्र के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगा दिया। जनवरी 2021 के बाद स्मिथ ने टेस्ट में शतक लगाया है। पहले दिन के स्टम्प्स की घोषणा तक स्मिथ गेंदों में रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं। आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (12) और कैमरुन ग्रीन (4) के विकेट खोए। श्रीलंका से प्रभात जयसूर्या ने तीन जबकि कसुत रजिता और रमेश मेंडिस ने एक-एक विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्मिथ सक्रिय खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जो रूट (28) की बराबरी कर ली है और विराट कोहली (27) को पीछे छोड़ दिया है।