श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: वानिंदु हसरंगा ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गई तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वानिंदु हसरंगा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4.2 ओवर में 1.60 की इकॉनमी से सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अफगानिस्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम 22.2 ओवर में 116 रन बनाने के बाद ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।
हसरंगा ने निचले क्रम को भेजा पवेलियन
हसरंगा ने 16वें ओवर में राशिद खान को LBW आउट किया। खान ने 8 गेंदों पर 2 रन बनाए। 18वें ओवर में हसरंगा ने मुजीब उर रहमान को कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया। मुजीब खाता तक नहीं खोल सके। 23वें ओवर में हसरंगा ने फजलहक फारूकी को LBW आउट किया। फारूकी ने 15 गेंदों पर 4 रन बनाए। हसरंगा 40 वनडे में 38.97 की औसत और 5.11 की इकॉनमी से 42 विकेट चटका चुके हैं।