श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: पहले टी-20 मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पहला टी-20 मैच 17 फरवरी को दांबुला में खेला जाएगा।
श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया था और मेजबान टीम पहले टी-20 को जीतकर अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी।
अफगान टीम अपने दिन पर किसी भी टीम को हराने की काबिलियत रखती है और श्रीलंका को चौंकाने का प्रयास करेगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों के बीच कांटे का रहा है मुकाबला
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 3 मुकाबलों में श्रीलंका को जीत मिली है और 2 मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किए हैं।
दोनों के बीच क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहला मैच साल 2016 में खेला गया था।
बता दें कि अभी तक दोनों टीम के बीच श्रीलंका की सरजमीं पर एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है।
अफगानिस्तान
ऐसी हो सकती है अफगान टीम
अफगानिस्तान की ओर से हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में अजमतुल्लाह उमरजई का बल्ला चला था। उन्होंने 3 पारियों में 306 रन बनाए थे। वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
अफगान टीम से गेंदबाजी में नवीन-उल-हक पर दारोमदार होगा। वह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
श्रीलंका
इस संयोजन के साथ उतर सकता है श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम पथुम निसांका और कुसल मेंडिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। निसांका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था।
मेजबान टीम से वनिंदु हसरंगा की गेंदबाजी पर सबकी निगाहें होंगी, जो घरेलू परिस्थितियों में घातक सिद्ध हो सकते हैं।
संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
अनुभवी मैथ्यूज ने पिछले 3 टी-20 मैचों में 125.84 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं।
आक्रामक बल्लेबाज नायब ने इस साल जोरदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 2024 में अब तक 3 टी-20 मैचों में 193.1 की स्ट्राइक रेट से 112 रन अपने नाम किए हैं।
निसांका ने हाल में सम्पन्न हुई वनडे सीरीज में 118, 18 और 210* रन के स्कोर किए। वह टी-20 सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, दासुन शनाका और पथुम निसांका (कप्तान)।
ऑलराउंडर: अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान)।
गेंदबाज: महेश तीक्षाना, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी-20 मैच 17 फरवरी को दाम्बुला के रणगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।