
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: एकमात्र टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने जा रहे हैं।
यह मुकाबला 2 फरवरी से कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंका की कमान धनंजय डी सिल्वा के हाथ में होगी और अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी होंगे।
सीरीज में सिर्फ 1 टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम इस टेस्ट मैच के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
जो किसी भी समय मैच को पलट सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समरविक्रमा, रमेश मेंडिस, विश्वा फर्नांडो, प्रभात जयसूर्या, कसून रजिथा और असीथा फर्नांडो।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान टीम
अफगानिस्तान की टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। ऐसे में यह उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है।
हालांकि, श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। हाल के दिनों में टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का रहा है।
संभावित एकादश: हश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान), नूर अली जादरान, इब्राहिम जादरान, बहिर शाह, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नासिर जमाल, रहमत शाह, यामीन अहमदजई, जहीर खान, कैस अहमद और मोहम्मद सलीम।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
करुणारत्ने ने पिछले 10 मैच में 863 रन बनाए हैं। चांदीमल के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 849 रन निकले हैं। रहमत ने पिछले 7 मुकाबलों में 424 रन बनाए हैं।
हश्मतुल्लाह के बल्ले से पिछले 6 मैच में 53.57 की औसत से 375 रन निकले हैं।
प्रभात ने पिछले 9 टेस्ट में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। रमेश के नाम पिछले 8 मैच में 36 विकेट है। जहीर ने पिछले 4 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (कप्तान) और दिनेश चांदीमल।
बल्लेबाज: एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, हश्मतुल्लाह शहीदी और इब्राहिम जादरान।
ऑलराउंडर: धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान) और रमेश मेंडिस।
गेंदबाज: प्रभात जयसूर्या, जहीर खान और कसून रजिथा।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 2 फरवरी (शुक्रवार) को कोलंको के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।