श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान वनडे करियर का चौथा शतक जमाने से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (98) ने शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली।
हालांकि, वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाने से केवल 2 रन से चूक गए।
जादरान ने मैच की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
आइए जादरान की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही जादरान की पारी और साझेदारी
जादरान ने अहम मौके पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए तेजी से रन बनाए।
उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 98 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
जादरान ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी रहमत शाह के साथ मिलकर 149 गेंदों में 146 रनों की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है जादरान का वनडे करियर
21 साल के जादरान ने साल 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
अब तक उन्होंने 9 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 66.25 की औसत और 89.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 530 रन बना लिए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज जादरान का इस फॉर्मेट में उच्चतम स्कोर 162 रन का है और 3 शतक के अलावा वह 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
श्रीलंका के खिलाफ जमकर गरजता है जादरान का बल्ला
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर जादरान का श्रीलंका टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 4 मैच (106, 10, 162 और 98) ही खेले हैं, लेकिन उसी में उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है।
4 पारियों में उन्होंने 94.00 की औसत और 100.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 376 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 162 रन का रहा है।
रिपोर्ट
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया है 269 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य दिया है।
श्रीलंका टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 268 ही बना पाई।
टीम की ओर से चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 91 रन बनाए।
इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 51 रनों की उपयोगी पारी खेली। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 38 रन बनाने में कामयाब रहे।