श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गत सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। अब दोनों देशों के बीच 9 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसमें मेजबान टीम अपना दबदबा कायम रखने का प्रयास करेगी, वहीं अफगान टीम श्रीलंकाई धरती पर पहली वनडे सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
अफगानिस्तान पर भारी रहा है श्रीलंका का पलड़ा
वनडे क्रिकेट में अब तक श्रीलंका का अफगानिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 12 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 7 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 4 अफगान टीम ने अपने नाम किए हैं। इसी तरह एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। पिछली 5 भिड़ंत में से 3 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 2 में अफगान टीम ने जीत का स्वाद चखा है।
अफगानिस्तान ने श्रीलंका में जीते हैं सिर्फ 2 वनडे मैच
दोनों टीमों के बीच श्रीलंका की धरती पर यह तीसरी वनडे सीरीज है। इससे पहले की दोनों सीरीजों में 3-3 मैच खेले गए थे। इनमें से 2 मैच अफगानिस्तान ने और 3 श्रीलंका ने जीते थे, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। इसी तरह से अफगानिस्तान ने अपनी 4 जीत में से 2 श्रीलंका में और 2 तटस्थ स्थानों पर दर्ज की है। हालांकि, अफगानिस्तान टीम श्रीलका में अभी तक वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में सर्वाधिक रन इब्राहिम जादरान ने बनाए हैं। इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 8 मैचों में 62.25 की औसत और 92.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 480 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद इस सूची में रहमत शाह (411), पथुम निसांका (342), कुसल मेंडिस (303) और हशमतुल्लाह शहीदी (291) का नंबर आता हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट कसुन रजीथा ने लिए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 24.92 की औसत और 5.45 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में राशिद खान (12), मोहम्मद नबी (11), तिसारा परेरा, फजहलक फारूखी और गुलबदीन नबी (10-10) का नंबर आता है। ऐसे में साफ है कि अफगान खिलाड़ियों को श्रीलंकाई धरती पर प्रदर्शन कमाल का रहा है।
सबसे कम और सबसे बड़े टीम स्कोर
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 में हंबनटोटा में खेले गए मैच में 323/6 का स्कोर बनाया था। यह दोनों टीमों के बीच बनाया गया सर्वोच्च टीम स्कोर है। उस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम 191 का स्कोर ही बना सकी थी। अफगान टीम ने 2023 में हंबनटोटा में ही खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 का स्कोर बनाया था। ये दोनों देशों के बीच सबसे छोटा टीम स्कोर है।