Page Loader
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: इकलौते टेस्ट से जुड़ी सभी अहम जानकारी
कोलंबो में खेला जाएगा इकलौता टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: इकलौते टेस्ट से जुड़ी सभी अहम जानकारी

Jan 31, 2024
05:51 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच इकलौता टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा। यह दोनों देशों के बीच पहली बार कोई टेस्ट खेला जाने वाला है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इस इकलौते टेस्ट के लिए मजबूत टीम चुनी है। धनंजय डी सिल्वा पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के रूप में खेलेंगे। दूसरी तरफ अफगान टीम से राशिद खान चोट के कारण उपलब्ध नहीं है। आइए इस इकलौते मैच से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

श्रीलंका 

श्रीलंका ने टेस्ट टीम में 3 नए खिलाड़ियों को दिया है मौका

विकेटकीपर-बल्लेबाज लाहिरू उदारा, तेज गेंदबाज चमिका गुणसेकरा और मिलन रथनायके के रूप में 3 नए खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। उदारा ने श्रीलंका की ओर से 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला हुआ है, जबकि गुणसेकरा ने 1 वनडे में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। रथनायके ने अब तक किसी भी प्रारूप में भाग नहीं लिया है। उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 66 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में 481 रन बनाए हैं।

टीम

ऐसी है श्रीलंका की टीम

SLC ने लक्षिता मानसिंघे, प्रवीण जयाविक्रमा और पथुम निसांका को नहीं चुना है। ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इनके अलावा दिलशान मदुशंका के नाम पर भी विचार नहीं किया गया है। श्रीलंका की टेस्ट टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, सदीरा समरविक्रमा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, कासुन राजिथा, कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू उदारा, चमिका गुणसेकरा और मिलन रथनायके।

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को दिया है मौका

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद पीठ की सर्जरी से उबरने के कारण श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। युवा लेग ब्रेक गेंदबाज कैस अहमद को टीम में चुना गया है। 23 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपना इकलौता टेस्ट 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चटगांव में खेला था। अफगान टीम में नूर अली जादरान, जिया-उर-रहमान, मोहम्मद इशाक और नवीद जादरान के रूप में 4 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

टीम

ऐसी है अफगानिस्तान की टीम

अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे। अफगानी टीम को नियमित रूप से टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिलता है। वह इस इकलौते मैच में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। अफगानिस्तान की टेस्ट टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, नूर अली जादरान, रहमत शाह (उपकप्तान), बहिर शाह, नासिर जमाल, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), कैस अहमद, जिया-उर-रहमान, जहीर खान, यामीन अहमदजई, निजात मसूद, मोहम्मद सलीम और नवीद जादरान।

आंकड़े

अफगानिस्तान ने खेले हैं सिर्फ 7 टेस्ट 

अफगानिस्तान ने क्रिकेट के इतिहास में कुल 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत और 4 में हार मिली है। आखिरी बार जून 2023 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के विरुद्ध कोई टेस्ट खेला था, जिसमें उन्हें 546 रन से करारी हार मिली थी। श्रीलंका ने कुल 313 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 100 में उन्होंने जीत दर्ज की है और 121 में हार झेली है। इनके अलावा 92 मैच श्रीलंका के ड्रॉ रहे हैं।

जानकारी

कब और कहां देखें मैच?

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट 2 फरवरी से कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा और फैन कोड ऐप के जरिए इसे लाइव देखा जा सकता है।