
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में चार विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कांटे के मुकाबले में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया।
इस परिणाम के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई।
सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 60 रनों से जीता था। जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था।
आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
लेखा-जोखा
श्रीलंका ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 313 रन बनाए।
टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जमाया।
श्रीलंकाई टीम ने 49.4 ओवर में छह विकेट खोकर 314 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
टीम की ओर से चरिथ असालांका ने सर्वाधिक 83* ने बनाए।
अफगान गेंदबाजों में स्टार स्पिनर राशिद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मोहम्मद नबी के खाते में दो विकेट आए।
प्रदर्शन
इब्राहिम जादरान ने जमाया तीसरा वनडे शतक
जादरान ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों में 162 रनों की तूफानी पारी खेली।
ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा।
इस पारी में 117.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले जादरान ने 15 चौके और चार छक्के जमाए थे।
20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक आठ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61.71 की औसत से 432 र न बनाए हैं।
रिकॉर्ड
इब्राहिम ने पारी के दौरान बनाए ये रिकॉर्ड्स
जादरान (162) अब 50 ओवर के क्रिकेट में सर्वोच्चा व्यक्तिगत पारी खेलने वाले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद शहजाद (131* बनाम जिम्बाब्वे, 2015) को पीछे छोड़ दिया है।
यह श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
उन्होंने गौतम गंभीर (150 रन, 2009) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (138 रन, 2009) को पीछे छोड़ दिया है।
यह वनडे में श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त रूप से नौवां सबसे बड़ा स्कोर है।
जानकारी
अफगानिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक साझेदारी
इब्राहिम और नजीबुल्लाह (77) के नाम अब वनडे (154) में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान द्वारा सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने पहले वनडे में इब्राहिम और रहमत की 118 रन की साझेदारी को भी पीछे छोड़ दिया।
अर्धशतक
चरीथ असालांका ने फेरा अफगानिस्तान के मंसूबों पर पानी
इस कांटे के मुकाबले में जादरान की पारी के अलावा कुछ प्रभावशाली रहा तो वो चरिथ असालांका की लाजवाब पारी।
उन्होंने अहम मौके पर टीम के लिए न केवल जरूरी रन बनाए बल्कि अंत तक नाबाद रहते हुए जीत भी सुनिश्चित की।
उन्होंने 72 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें उनके पांच चौके और चार छक्के भी शामिल रहे।
उन्होंने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जमाया।
अंत में दुनीथ ने 21 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली।
कारनामा
राशिद की कमाल गेंदबाजी
इस मुकाबले में राशिद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मेजबान बल्लेबाजों पर अच्छा दबाव बनाया।
उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 37 रन खर्च करते हुए चार बल्लेबाजों को आउट किया।
इस दौरान उनकी इकॉनमी (3.70) काफी शानदार रही।
अपने वनडे करियर में उन्होंने छठी बार एक पारी में चार विकेट लिए हैं। वे चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
अपने वनडे करियर में राशिद ने 86 मैचौं में 163 विकेट लिए हैं।