दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज, WTC में शीर्ष स्थान हासिल किया
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 109 रन से हराया। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। मैच में जीत के लिए मिले 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम अपनी दूसरी पारी में 238 पर सिमट गई। इसके साथ दक्षिण अफ्रीका ने WTC 2023-25 में शीर्ष स्थान हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में काइल वेरिन और रयान रिकेल्टन के शतकों की मदद से 358 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम पथुम निसानका के 89 रन की बदौलत 328 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 317 रन बनाए और टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। आखिर में श्रीलंकाई टीम कप्तान धनंजय डी सिल्वा (50) और कुसल मेंडिस (46) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
काइल वेरिन ने लगाया अपना तीसरा टेस्ट शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज वेरिन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा और श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 133 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए। अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 9 रन का योगदान दिया था। उन्होंने करियर में 22 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.86 की औसत के साथ 956 रन बनाए हैं।
रयान रिकेल्टन ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में जब शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, तब रिकेल्टन क्रीज पर आए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 250 गेंदों में 101 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 11 चौके लगाए। दूसरी पारी में उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8 मैचों की 13 पारियों में 29.08 की औसत के साथ 349 रन बनाए हैं।
केशव महाराज ने श्रीलंका की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया
स्पिनर केशव महाराज ने श्रीलंका की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 25 ओवर में 76 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे। महाराज ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 56 मैच खेले हैं, जिसमें 29.67 की औसत के साथ 193 विकेट लिए हैं।
डेन पैटरसन ने भी मैच में कुल 7 विकेट लिए
डेन पैटरसन ने पहली पारी में 71 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल था। इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी में उन्होंने 2 सफलताएं हासिल की।