न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराया, सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 113 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
हैमिल्टन में हुए मैच में न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 255/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में श्रीलंकाई टीम 142 रन पर सिमट गई।
बता दें कि बारिश के खलल के कारण मैच 37-37 ओवर का खेला गया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्र ने 63 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए चैपमैन ने 52 गेंदों पर 62 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 38 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में श्रीलंका ने 22 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कमिंदु मेंडिस (64) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
तीक्षना
तीक्षना ने ली हैट्रिक
तीक्षाना ने अपने सातवें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर मिचेल सैंटनर (20) और नाथन स्मिथ (0) के विकेट लिए थे।
इसके बाद अपने आठवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मैट हेनरी (1) को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की। इससे पहले उन्होंने शीर्षक्रम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (62) का विकेट अपने नाम किया था।
इस ऑफ स्पिनर ने अपने 8 ओवर में 44 रन देते हुए कुल 4 सफलताएं हासिल की।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए तीक्षना
तीक्षना अब श्रीलंका की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, परवेज महरुफ, थिसारा परेरा, वनिंदु हसरंगा, शेहान मदुशंका और चामिंडा वास ये कारनामा कर चुके थे।
रविंद्र
रचिन रविंद्र ने अपना चौथा अर्धशतक लगाया
न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आए रविंद्र ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। यह श्रीलंका के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 27 मैचों की 23 पारियों में 42.90 की औसत के साथ 944 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 123* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
चैपमैन
चैपमैन ने अपना दूसरा वनडे अर्धशतक लगाया
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए चैपमैन ने अपने वनडे करियर के दूसरा अर्धशतक लगाया।
उन्होंने रविंद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 112 रन की अहम साझेदारी भी निभाई।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे चैपमैन 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
अपने युवा वनडे करियर में उन्होंने 28 मैचों की 24 पारियों में 32.7 की औसत से 655 रन बनाए हैं।
जानकारी
कमिंदु मेंडिस ने वनडे में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेंडिस ने 66 गेंदों पर 64 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।