रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: फाइनल में भिड़ेंगी इंडिया और श्रीलंका, जानें सभी जरूरी बातें
क्या है खबर?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च (रविवार) को इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच खेला जाना है।
श्रीलंका लेजेंड्स ने बीते शुक्रवार की रात को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को आठ विकेट से हराया था।
आइए जानते हैं कैसा रहा है फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों का सफर और अन्य जरूरी बातें।
दूसरा सेमीफाइनल
इस तरह श्रीलंका ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने मोर्ने वान विक (53) की बदौलत 125 का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका के लिए नुवान कुलसेखरा ने 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे जो इस टूर्नामेंट में किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा ने 44 गेंदों में नाबाद 39 और चिंथका जयसिंघे ने 25 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
श्रीलंका लेजेंड्स
अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है श्रीलंका
श्रीलंका लेजेंड्स ने टूर्नामेंट में अपने पांचों मैच जीते हैं फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने वेस्टइंडीज को पहले मैच में पांच विकेट से हराया था। दूसरे मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 89 पर समेटकर नौ विकेट से मैच जीता था।
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 42 रनों से और इंग्लैंड के खिलाफ 7.3 ओवर्स में जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने आठ विकेट से जीत दर्ज की है।
इंडिया लेजेंड्स
ऐसा रहा है इंडिया लेजेंड्स का सफर
इंडिया लेजेंड्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर की थी। उन्होंने 115 रनों के लक्ष्य को 10.1 ओवर्स में हासिल कर लिया था। अगले मैच में उन्हें इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ छह रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने (204/3) बनाया था और मैच 56 रनों से अपने नाम किया था।
सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 218/3 का टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर बनाकर उन्होंने 12 रनों से मैच जीता था।
जानकारी
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा फाइनल
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल रविवार की शाम 07:00 बजे से खेला जाना है। पूरा टूर्नामेंट इसी मैदान पर खेला गया है। अब तक 14 में से 10 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
टीम
ऐसी है इंडिया और श्रीलंका की टीम
इंडिया लेजेंड्स की टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), मोहम्मद कैफ, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, युसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनफ पटेल, एस. बद्रीनाथ, नोएल डेविड।
श्रीलंका लेजेंड्स की टीम: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), सनथ जयसूर्या, फरवेज महरुफ, रंगना हेराथ, तिलान तुषारा, अंजता मेंडिस, चमारा कपूगेदरा, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंथका जयसिंघे, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेखरा, रसेल अर्नॉल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वर्नापुरा।