Page Loader
भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

Dec 28, 2022
08:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों सीरीजों के लिए टीम की कमान दासुन शनाका को सौंपी गई है। इसी तरह टी-20 सीरीज के लिए वानिन्दु हसरंगा और वनडे सीरीज के लिए कुसल मेंडिस को उपकप्तान बनाया गया है। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

दासुन शनाका

दोनों सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

टी-20 टीम- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा। वनडे टीम- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा।

अविष्का फर्नांडो

अविष्का फर्नांडो की हुई टीम में वापसी

24 साल के अविष्का फर्नांडो को फरवरी के बाद श्रीलंका की टीम में मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी की थी। फर्नांडो ने 10 मैच में 37.67 की औसत से 339 रन बनाए थे। वह फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी थे। वहीं, इस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सदीरा समरविक्रमा को भी टीम में चुना गया है।

भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या होंगे टी-20 टीम के कप्तान

भारतीय टीम ने टी-20 टीम के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है।सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं, वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, विराट कोहली को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। वह वनडे सीरीज में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऋषभ पंत दोनों सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

इशान किशन

भारत की वनडे और टी-20 टीम

भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार। भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।