दिसंबर में टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी श्रीलंका
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम दिसंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है।
कोरोना वायरस के लंबे ब्रेक के बाद श्रीलंकाई टीम 10 महीनों के अंतराल के बाद मैदान पर लौटेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी।
हालांकि, अब तक दौरे का पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हो सका है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।
जानकारी
फाइनल नहीं हुए हैं स्टेडियमों के नाम
पहला मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ या फिर डरबन में खेला जा सकता है। केपटाउन में दूसरा मुकाबला खेला जा सकता है। हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सेंचुरियन में सॉलिडैरिटी कप का आयोजन किया था।
उपलब्धि
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियन साइड
श्रीलंका ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और वहां टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियन साइड बनी थी।
कुशल परेरा ने टेस्ट की सबसे महान पारियों में से एक खेलकर डरबन में श्रीलंका के लिए ऐतिहासिक रन चेज पूरा किया था।
अगले मैच में आठ विकेट की एकतरफा जीत हासिल करके श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था और होस्ट को पूरी तरह चित कर दिया था।
श्रीलंकाई खिलाड़ी
लंका प्रीमियर लीग में खेलते दिखेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी
श्रीलंका के अधिकतर खिलाड़ी 21 नवंबर से शुरु होने वाली लंका प्रीमियर लीग (LPL) में हिस्सा लेते दिखेंगे।
डेविड मिलर और फाफ डू प्लेसी जैसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों में शामिल होंगे।
दो स्टेडियमों में लीग के कुल 23 मुकाबले खेले जाने हैं और यह पूरी तरह से बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जाएगा।
विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड भी कर सकती है दक्षिण अफ्रीका का दौरा
पिछले कुछ समय से क्रिकेट बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप के कारण दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट संकट से गुजर रही है।
हालांकि, ऐसा लगता है कि अब चीजें सही होने लगी हैं क्योंकि इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने की इच्छा जताई है।
प्रारंभिक प्लान के हिसाब से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
सीरीज का आयोजन दो मैदानों में किया जा सकता है।