पहला टेस्ट: श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 342 रनों का लक्ष्य, चांदीमल ने खेली शानदार पारी
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 337 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 342 रनों का लक्ष्य रख दिया है। दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम से ओशदा फर्नांडो (64), कुसल मेंडिस (76) और दिनेश चांदीमल (94*) ने अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान से मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए हैं। श्रीलंका की दूसरी पारी पर एक नजर डालते हैं।
खराब रही श्रीलंका की शुरुआत
मेजबान टीम दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और दिमुथ करुणारत्ने सिर्फ 33 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान करुणारत्ने ने सिर्फ 16 रन बनाए। वहीं अगले बल्लेबाज कसुन रजिता भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका ने महज 41 के स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। पाकिस्तान को यह दोनों सफलताएं मोहम्मद नवाज ने दिलाई।
फर्नांडो और मेंडिस ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला
पारी की शुरुआत करने आए फर्नांडो ने एक छोर संभाले रखा और अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 125 गेंदों में 64 रनों की जुझारू पारी खेली। वहीं मेंडिस ने फर्नांडो का अच्छा साथ निभाया और अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक लगा दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेंडिस 126 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। फर्नांडो और मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।
चांदीमल ने लगाया 23वां अर्धशतक
पहली पारी में श्रीलंका क्रिकेट टीम को मुश्किल से निकालने वाले चांदीमल एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक बने। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाया और पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर उपयोगी साझेदारियां की। चांदीमल की पारी की बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। वह 139 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्के की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहम्मद नवाज ने पहली बार लिया फाइव विकेट हॉल
बाएं हाथ के गेंदबाज नवाज पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 88 रन देकर पांच विकेट लिए। इस बीच उन्होंने दो ओवर मेडेन भी किए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है। 28 वर्षीय नवाज ने एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, कसुन रजिता और निरोशन डिकवेला को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में नवाज ने सिर्फ एक विकेट हासिल किया था।