Page Loader
वनडे क्रिकेट: श्रीलंका की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
हसरंगा ने पूरे किए 100 वनडे विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे क्रिकेट: श्रीलंका की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

Jul 03, 2025
04:24 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 77 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। इस मैच को जिताने में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 10 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। इस बीच श्रीलंका की ओर से सबसे कम मैचों में विकेटों का शतक लगाने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

अजंता मेंडिस (63 मैच) 

श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 63 मैच खेलने पड़े थे। 2008 में वनडे डेब्यू करने वाले मेंडिस ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 100वां विकेट लिया था। उन्होंने 87 मैचों में 21.86 की औसत के साथ कुल 152 विकेट लेकर अपना वनडे करियर समाप्त किया था। उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।

#2 

वनिंदु हसरंगा (64 मैच)

हसरंगा ने 2017 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। इस लेग स्पिनर ने अपने 64 वनडे मैचों में 100 विकेट पूरे किए। उनके करियर में 64 मैचों के बाद 24.31 की औसत और 5.08 की इकॉनमी रेट के साथ 103 विकेट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। बांग्लादेश के लिटन दास उनके वनडे करियर का 100वां शिकार बने।

#3 

लसिथ मलिंगा (68 मैच)

दिग्गज लसिथ मलिंगा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने वनडे विकेटों का शतक पूरा करने के लिए 68 मैचों का सहारा लिया था। अपने वनडे करियर में उन्होंने 226 मैचों में 28.87 की औसत और 5.35 की इकॉनमी रेट के साथ 338 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 8 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए। वह अभी भी वनडे में श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

जानकारी

सबसे तेज 50, 100 और 150 विकेट वाले श्रीलंकाई हैं मेंडिस 

श्रीलंकाई गेंदबाजों में मेंडिस के नाम पर सबसे तेज 50 और 150 वनडे विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 19 मैचों में अपने 50 विकेट और 84 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे।